Saurabh Tiwary was caught by Devdutt Padikkal in Mohammed Siraj’s over. Ishan Kishan skied a slow one from Yuzvendra Chahal and was caught by Chris Morris. Quinton de Kock pulled a straight one from Mohammed Siraj to Gurkeerat Singh in the deep. Royal Challengers Bangalore post 164/6 (Paddikal 74, Bumrah 3/14) in 20 overs against Mumbai Indians in Abu Dhabi.
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा जो 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर गुरकीरत के हाथों कैच आउट हुए। इशान किशन 25 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए। मुंबई का तीसरा विकेट सौरभ तिवारी के रुप में गिरा मोहम्मद सिराज की गेंद पर देवदत्त पड्डीकल का विकेट निकाला, देवदत्त ने फूल लेंथ डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका।
#MIvsRCB #DevduttPadikkal #PadikkalCatch